"मैंने चुनावों में धांधली कि

मुझे सजा-ए-मौत मिले"

Rohit Jha/lNews

पाकिस्तान में आम चुनाव के नतीजे आए गए हैं

अब सरकार गठन को लेकर रस्साकशी तेज हो गई है

इमरान खान की पार्टी चुनावों में धांधली के आरोप लगा रही है

रावलपिंडी कमिश्नर लियाकत अली चट्ठा के कबूलनामे ने सनसनी मचा दी

लियाकत ने कहा मुझे अफसोस है कि मैं इलेक्शन ठीक नहीं करा सका

उन्होंने आगे कहा कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं

मैंने चुनाव में जो गलत काम किया है

हमने जीते हुए लोगों को हराया और जाली सील लगाईं

हमने 70-70 हजार की लीड को हार में बदला

मैं कर्मचारियों से गलत काम करने के लिए कह रहा था, तब वे रो रहे थे

मुझे रावलपिंडी के चौक पर सजा ए मौत मिलना चाहिए

मेरे साथ मुख्य निर्वाचन आयुक्त और मुख्य न्यायाधीश को सजा-ए-मौत मिले

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें