तोड़ है ऊंट के आंसू

Rohit Jha/News

सांप के जहर का

दुबई कि सेट्रल वेटेनरी रिसर्च लैबोरेटरी की एक रिसर्च में बड़ा दावा किया गया है

सांप के जहर से बचाने के लिए ऊंट के आंसू का इस्तेमाल हो रहा है

डॉक्टर वार्नेरी कहते हैं कि इसमें कोई शक नहीं कि...

...ऊंट के आंसू में जो एंटीडोट्स होते हैं

इससे सांप के जहर को काटने वाली दवा तैयार की जा सकती है

ऊंट के आंसुओं में कई तरह के प्रोटीन्‍स पाए जाते हैं

ये उसे इन्‍फेक्‍शन से भी बचाते हैं

ये आंसू इतना चमत्कारिक है कि इनसे सांप के जहर की काट तैयार की जा रही है

अमेरिका, भारत और कई देशों में ऊंट के आंसुओं पर रिसर्च चल रही है

ऊंट के आंसुओं में लाइसोजाइम्‍स होते हैं जो बैक्‍टीरिया, वायरसों और कीड़ों को रोकते हैं

आंसू ही नहीं उसके मूत्र में भी चिकित्सीय ताकत होती है, जिसका इस्तेमाल भी होता रहा है.

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें