चेहरे पर कच्चा दूध लगाने के ये हैं फायदे!

दूध में लैक्टिक एसिड होता है.

जो क्लिंज करके गंदगी को बाहर निकालने का काम करता है.

त्वचा की ऊपरी परत पर बैक्टीरिया माइक्रोब्स का सफाया करता है.

कच्चा दूध लगाने से एक्ने, मुंहासों से प्रभावित हुए भाग जल्दी ठीक हो सकते हैं.

दूध में मॉइश्चराइजिंग एजेंट्स होते हैं.

दूध को दही, हल्दी, शहद, बेसन आदि में मिलाकर भी चेहरे पर लगाया जा सकता है.

ये मास्क, स्किन को क्लिंज करके ग्लोइंग स्किन देने में मददगार होते हैं.

सूखी, फटी, मुरझाई और परतदार त्वचा को पोषण देने में मदद करते हैं.

कच्चा दूध दाग-धब्बों को कम करता है.