गोदरेज समूह के पास कैसे आई मुंबई की 10 परसेंट जमीन

Circled Dot
Circled Dot
Circled Dot
Circled Dot

मुबंई रियल एस्टेट के लिहाज से देश का सबसे महंगा शहर है.

यहां लोगों के रहने लायक जमीन करीब 34000 एकड़ है.

इसमें से 10 फीसदी या 3400 एकड़ जमीन अकेले गोदरेज समूह के पास है.

यह जमीन इनके पास करीब 124 साल पहले से है.

इस जमीन को कंपनी के मौजूदा चेयरमैन आदि गोदरेज के दादा ने खरीदा था.

पिरोजशा गोदरेज ने 3000 एकड़ जमीन 30 लाख में खरीदी थी.

इसके बाद उन्होंने 400 एकड़ जमीन और खरीदी.

इसमें से 1000 एकड़ जमीन डेवलप की जा सकती है.

इस जमीन की कीमत करीब 5 लाख करोड़ रुपये है.