नींद नहीं आती तो अपनाएं ये घरेलू  नुस्खे!

Yellow Star

दिनभर की थकान के बाद रात को एक अच्छी नींद बेहद जरूरी है.

Yellow Star

नींद के दौरान हृदय और रक्त वाहिकाओं को आराम मिलता है, जिससे उन्हें स्वस्थ रहने में मदद मिलती है.

Yellow Star

नींद की कमी से हृदय रोग, किडनी की बीमारी, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है.

Yellow Star

अच्छी नींद शरीर को संतुलित और स्वस्थ रखने के लिए बेहद आवश्यक है.

Yellow Star

सिर और पैर पर तेल से मालिश करने पर अच्छी नींद आती है.

Yellow Star

समय पर सोने के लिए बिस्तर पर जाना अच्छी नींद के लिए आवश्यक है.

Yellow Star

रोजाना गर्म दूध का सेवन करने से अच्छी नींद आती है.

Yellow Star

एक कप गर्म दूध में दो चुटकी केसर मिलाकर इसे पिएं.

Yellow Star

सोने से पहले जीरे की चाय अच्छी नींद में मदद कर सकती है.