KVP: डाकघर की धांसू स्कीम, मैच्योरिटी पर डबल होगा पैसा

डाकघर कई तरह की स्मॉल सेविंग स्कीम चलाता है. 

इनमें से कई स्कीम्स लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं.

ऐसी ही एक स्कीम है किसान विकास पत्र (KVP). 

किसान विकास पत्र एक वन टाइम इन्वेस्टमेंट स्कीम है.

वर्तमान में KVP पर 7.5 फीसदी की दर से ब्‍याज मिल रहा है. 

हर 3 महीने पर सरकार इसकी ब्याज दर की समीक्षा करती है.

KVP में निवेश की गई रकम 115 महीने में डबल हो जाती है. 

KVP में आप ₹1,000 से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं.

KVP में निवेश करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल जरूरी है.