कई एंड्रॉयड फोन में ऊपर की तरफ एक छोटा-सा छेद मौजूद होता है.
लोग ध्यान नहीं देते, मगर ये छोटा होल बहुत काम का होता है.
फोन में एक माइक नीचे की तरफ होता है और दूसरा ऊपर की तरफ कान के पास है.
हमारे मुंह के पास वाला माइक हमारी आवाज को तुरंत कैच करता है.
दूसरे माइक्रोफोन का इस्तेमाल नॉइस कैंसेलेशन के लिए किया जाता है.
यह मेन माइक्रोफोन का इस्तेमाल करके सुने जाने वाले साउंड को फिल्टर करता है.
यह आपकी आवाज़ के साथ आने वाले शोर को कम करता है.
आपकी कॉल को दूसरी तरफ के लिए ज़्यादा ऑडिबल बना देता है.
जब आप फोन पर बात करते हैं, तो दोनों माइक एक साथ एक्टिव रहते हैं.