कनाडा का नागरिक

बनने के नियम

Rohit Jha/News

पांच साल में 1,095 दिन गुजारने होते हैं

इसमें भी पांच साल में जितने दिन आप कनाडा में फिजिकली रहे हैं

उतने ही दिनों को गिना जाएगा

कम से कम दो साल तक स्थायी तौर पर वहां रहना जरूरी है

आप जिन पांच साल में कनाडा में रहने का दावा कर रहे हैं..

...उनमें कम से कम तीन साल तक आपको वहां टैक्स भी भरना होगा

कनाडा की नागरिकता के लिए ये भी जरूरी है कि आप पर कोई क्रिमिनल केस ना हो

इसके अलावा कनाडा के नागरिक कर्तव्यों की जानकारी...

...भूगोल, इतिहास और राजनीतिक ढांचे की समझ भी होना जरूरी है

आपकी उम्र 18 से 54 साल के बीच होनी चाहिए

आपको अंग्रेजी या फ्रेंच भाषा की जानकारी का सर्टिफिकेट भी देना होता है

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें