गंदगी से भर गया है गैस बर्नर, ऐसे करें क्लीन

खाना बनाते समय गैस बर्नर काला, गंदा, चिपचिपा हो जाता है.

खाना गिरने की वजह से बर्नर के छेद भी ब्लॉक हो जाते हैं.

कुछ ईजी टिप्स की मदद से बर्नर को क्लीन किया जा सकता है.

थोड़े से पानी में गैस के बर्नर को डालकर कुछ देर उबलने दें.

कुछ मिनट बाद नींबू का रस एवं ईनो भी पानी में मिक्स कर दें.

बर्नर को दस मिनट बाद पानी से निकाल कर बाहर रख दें.

गैस बर्नर पर लिक्विड सोप लगाएं और टूथब्रश से रगड़ें.

बर्नर को साफ पानी से धोएं, कपड़े से पोछ कर सुखा लें.

बर्नर एकदम साफ हो जाएगा और छेद भी खुल जाएंगे.