ऐसे बनाएं पपीते के पत्तों का जूस, यहां जानें सबकुछ

पपीता खाने के बहुत से फायदे होते हैं.

जितने फायदे पपीते को खाने से होते हैं.

उससे कहीं ज्यादा लाभ पपीते के पत्तों का जूस पीने से होता है.

इसे पीने से कई तरह की बड़ी बीमारियों को मात दी जा सकती है.

ज्यादातर डेंगू के रोगियों को पपीते के पत्तों का जूस पीने की सलाह दी जाती है.

इसे पीने से ब्‍लड प्‍लेटलेट्स बढ़ जाती हैं.

पपीते के पत्ते का जूस बनाने के लिए -

एक पैन में पपीते की पत्तियों के टुकड़ों के साथ पानी डालें और उबाल लें.

इसे 2 मिनट तक उबलने दें और अब आपके पास हरे रंग का पानी है.

पानी को छानकर एक कप में डालें.