इन लोगों के लिए वरदान से कम नहीं सप्तपर्णी का पेड़!

सप्तपर्णी का पौधा औषधीय गुणों से भरपूर होता है.

इसकी पत्तियां कई गंभीर बीमारी से राहत दिलाने में कारगर है.

इसकी पत्तियों का इस्तेमाल बेरीबेरी बीमारी के इलाज में होता है.

खुले घावों को ठीक करने से लेकर पीलिया तक में कारगर है.

इसकी छाल मलेरिया के इलाज में बेहद फायदेमंद होती है.

यह सर्दी-खांसी और ज्वर में भी बेहद फायदेमंद है.

सांप के काटने पर भी एंटीडोट के रूप में इसका इस्तेमाल किया जाता है.

यह दांतों के दर्द में भी भी फायदेमंद है.

यह जानकारी आयुर्वेदिक डॉक्टर ब्रजेश कुलपरिया ने दी है.