5 ऐसे शेयर जो दिलाएंगे तगड़ा रिटर्न

शेयर बाजार की रिकॉर्डतोड़ रैली में कमाई का मौका है. बाजार की हलचल में शेयर तेजी के लिए बिल्कुल तैयार है

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने खरीदारी के लिए प्राइवेट सेक्टर की 5 कंपनियों के शेयरों को पिक किया है

इन शेयरों को लॉन्ग टर्म के लिए खरीदारी की राय दी है

इस स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म MOFSL ने खरीदारी की रेटिंग दी  है. प्रति शेयर टारगेट 1,250 रुपये है

Brigade Ent

इंफ्रा सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी L&T के शेयर पर घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने भरोसा जताया है. शेयर पर खरीदारी की राय दी है

Larsen & Toubro Limited

शेयर पर 4200 रुपए का टारगेट है. शेयर 23 फरवरी 2024 को 3389.80 रुपये पर बंद हुआ था

Lemon Tree के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट 170 रुपये का दिया है

Lemon Tree

HCL Tech पर ब्रोकरेज फर्म MOFSL ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर  टारगेट 1880 रुपये है. 23 फरवरी को शेयर का भाव 1665.70 रुपये था

HCL Tech

ICICI Bank के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म MOFSL ने खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है. प्रति शेयर टारगेट 1230 रुपये है

ICICI Bank

 Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह लें