ज्यादातर लोग स्किन केयर में गुलाब जल इस्तेमाल करते हैं.
मेडिकलन्यूज़टुडे के मुताबिक, गुलाब जल सेहत के लिए फायदेमंद है.
गुलाब जल का सेवन डाइजेशन को बेहतर बनाए रखता है.
चोट में रोज वॉटर लगाने से ये जल्दी ठीक होती है, जलन मिटती है.
गले की ख़राश दूर करने के लिए गुलाब जल का सेवन कर सकते हैं.
आंख में गुलाब जल डालने से कंजंक्टिवाइटिस सही हो सकती है.
गुलाब जल सिर दर्द को दूर करने में भी काफी कारगर है.
इंफेक्शन को दूर रखने में गुलाब जल अच्छा रोल निभाता है.
रोज वॉटर की स्टीम लेने से तनाव से मुक्ति मिल सकती है.