कभी सोचा है आखिर केला टेढ़ा क्यों होता है?

पेड़ पर शुरुआत में केले का फल एक गुच्छे जैसे कली में होता है.

इसमें हर पत्ते के नीचे एक केले का गुच्छा छिपा होता है.

शुरुआत में तो केला जमीन की ओर ही बढ़ता है.

साथ ही इसका आकार भी सीधा ही होता है.

Negative Geotropism प्रवृत्ति के कारण पेड़ सूरज की तरफ बढ़ते हैं.

जिसके कारण केला बाद में ऊपर की ओर बढ़ना शुरू कर देता है.

इसलिए केले का आकार टेढ़ा हो जाता है.

सूरजमुखी में भी निगेटिव जियोट्रोपिज्म की प्रवृत्ति होती है.

केला का टेढ़ा होने की वजह बॉटनिकल भी बताया जाता है.