बच्चों के लिए मीठा जहर बने कॉटन कैंडी !

बच्चों को कॉटन कैंडी इसके अलग-अलग रंगों और मीठे स्वाद के कारण बहुत पसंद होती है

इसे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया जा रहा है क्योंकि इसे अलग-अलग रंगों में बनाने के लिए Toxic Chemicals का इस्तेमाल किया जाता है

कैंसर एक्सपर्ट डॉ. कहते हैं कि Rhodamine-B टॉक्सिक केमिकल हैं जिसका इस्तेमाल कपड़ों को रंगने के लिए किया जाता हैं

Rhodamine B Chemical को Carcinogen कैटेगरी में रखा जाता है. यानी खाने में Rhodamine Chemical के लगातार पहुंचने पर कैंसर हो सकता है

ये केमिकल न सिर्फ कैंसर का खतरा बढ़ाता है बल्कि इसके लंबे समय तक इस्तेमाल से किडनी, लिवर तक डैमेज हो सकते हैं

इस केमिकल की वजह से बढ़ते हुए बच्चों की हाइट प्रभावित होती है. उनकी इम्यूनिटी कमजोर हो सकती है

कॉटन कैंडी की जांच में Rhodamine-B पाए जाने के बाद तमिलनाडु सरकार ने इसे पूरी तरह बैन कर दिया है

दिल्ली सरकार ने भी इसके जांच के आदेश दे दिए हैं, अगर इसमें ये केमिकल पाया गया तो सरकार सख्त कार्यवाही कर सकती है