सुबह नींद नहीं खुलती? अपनाएं ये टिप्स

कई बार हम नींद में सुबह अलार्म भी नहीं सुन पाते हैं और उठने में लेट हो जाते हैं. बार-बार कोशिश करने के बाद भी जगना काफी मुश्किल होता है

इसके लिए कुछ तरीकों की मदद ली जा सकती है. इससे आप बिना अलार्म के भी जल्दी उठ पाएंगे

आज हम आपको सुबह जल्दी उठने के आसान तरीकों के बारे में बताएंगे

मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल नींद आने में समस्या पैदा करता है. इसलिए सोने से पहले फोन को दूर रखें

Limited Mobile Use

 सुबह उठाने के लिए कोशिश करें कि आपके बेडरूम में नेचुरल लाइट पड़े. इससे आपको उठने में मदद मिलेगी

Natural Light Helps

अगर आपको नींद आने में समस्या होती है, तो आप मेडिटेशन कर सकते हैं. यह अच्छी नींद और सुबह जल्दी उठने में मददगार साबित हो सकती है

Meditation

अगर आप सुबह उठने का प्लान बनाते हैं तो इससे जागने में काफी मदद मिलती है. साथ ही सुबह का एक गोल निर्धारित करें ताकि आप जल्दी उठ सकें

Set Goals

खुद को हमेशा एक्टिव और व्यस्त रखें. ऐसा करने से सुबह भी जल्दी उठने की आदत पड़ जाएगी

Stay Active

यदि आप भरपूर नींद लेते हैं तो यह आदत आपको सुबह जल्दी उठने में मदद जरूर करेगा

Deep-sleep

इन तरीकों से आप खुद को सुबह जल्दी उठा सकते हैं, इस तरह आप बिना अलार्म के भी जल्दी उठ सकेंगे