Mahashivratri 2024: शिवजी के पहले शिष्य कौन थे?

भगवान शिव को सनातन संस्‍कृति देवों के देव महादेव कहा जाता है.

हिंदू धर्म को मानने वाले उन्‍हें भगवान शंकर भी कहते हैं.

उनके महेश, रुद्र, गंगाधर, भोलेनाथ, गिरीश जैसे कई नाम हैं.

तंत्र साधना करने वाले भगवान शंकर को भैरव भी कहते हैं.

भगवान शंकर को सौम्‍य और रौद्र दोनों रूपों में पूजा जाता है.

भगवान शिव के पहले शिष्‍यों की जानकारी पुराणों में मिलती है.

भगवान शिव के सबसे पहले शिष्यों में सप्तऋषियों की गिनती होती है.

भगवान शिव ने ही गुरु शिष्य परंपरा की शुरआत की थी.

शिव के सबसे पहले शिष्यों में बृहस्पति, विशालाक्ष, शुक्र, महेंद्र, प्राचेतस मनु, सहस्राक्ष और भारद्वाज शामिल थे.