'केसर वाला गर्म दूध' पिएं कई दवाएं छूट जाएंगी

केसर को मसालों का राजा कहा जाता है.

केसर में कई जबरदस्त औषधीय गुण होते हैं.

इसको खाने से कई दिक्कतें कम हो सकती हैं.

केसर वाला दूध हर किसी को पीना चाहिए.

अच्छी नींद को बढ़ावा मिलता है.

हड्डियों की सेहत के लिए जरूरी है केसर.

केसर से पाचन में सुधार होता है.

केसर के दूध से नींद अच्छी आती है.

केसर का दूध, बच्चा या बड़ा कोई भी पी सकता है.