इन सब्जियों को कच्चा खाइये, मौज में कटेगी जिंदगी

तंदुरुस्त रहना है तो कुछ सब्जी कच्ची खा लिया करें.

वजह ये है कि पूरा न्यूट्रीशियन शरीर को मिल जाएगा.

खीरा: विटामिन और मिनरल्स होते हैं.

टमाटर: विटामिन-सी मिल जाता है.

चुकंदर: एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है.

पालक: विटामिन-के, B-6, नियासिन, फाइबर, ओमेगा 3 सब मिलेगा.

कुंदरू: कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन, फाइबर का स्रोत.

गाजर: बीटा-कैरोटीन, विटामिन-ए की पूर्ति करती है.

मूली: कार्बोहाइड्रेट, शुगर, फाइबर, प्रोटीन मिलता है.