42 साल के ब्रायन जॉन्सन 'लिवर किंग' के नाम से फेमस हैं.
ब्रायन, जानवरों का कच्चा लिवर, बोन मैरो, टेस्टिकल्स आदि जैसे हिस्से खाते हैं.
ब्रायन अपने परिवार के साथ ज्यादातर वक्त जंगलों और बीहड़ों में बिताते हैं.
उनका मानना है कि ऐसा कर के वो अपनी शहरी लाइफस्टाइल को बदल रहे हैं.
ब्रायन अब पूरी तरह से फलों पर और कच्चे मांस पर गुजारा करते हैं.
इसके साथ वो खूब एक्सरसाइज करते हैं और अच्छी नींद भी लेते हैं.
ब्रायन का कहना है कि हमारे पूर्वजों की तरह जीवन जीने से शरीर स्वस्थ रहता है.
ब्रायन के अनुसार जैसे आदि-मानव मजबूत हुआ करते थे.
वैसे ही उनकी तरह की लाइफस्टाइल को फॉलो कर के कोई भी मजबूत बन सकता है.