दोमुंहे बालों को ऐसे करें खत्म!

Yellow Star
Yellow Star

अंडे में मौजूद प्रोटीन बालों के लिए बहुत ही अच्छा होता है.

अंडे का मास्‍क:

Yellow Star
Yellow Star

पपीता स्किन के साथ साथ दोमुंहे बालों की समस्या को भी ठीक करता है.

पपीते का मास्‍क:

Yellow Star
Yellow Star

पके पपीते को दही के साथ अच्‍छी तरह से मिलाएं और बालों पर लगाएं.

Yellow Star
Yellow Star

दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए कम से कम हर 6 महीने में ट्रिम जरूर कराना चाहिए.

ट्रिमिंग:

Yellow Star
Yellow Star

नारियल तेल की मदद से बालों की जड़ों में लगाएं और 10 मिनट मसाज करें.

गर्म तेल से करें चंपी:

Yellow Star
Yellow Star

बालों का रूखापन जाएगा और धीरे धीरे बाल नॉर्मल हो जाएंगे.

Yellow Star
Yellow Star

एक पके केले को अच्‍छी तरह से मैश कर लें और बालों में लगाएं.

केले का मास्‍क:

Yellow Star
Yellow Star

आधे घंटे तक बालों पर रहने दें और फिर शैंपू से धो लें.

Yellow Star
Yellow Star

बालों को मुलायम बनाने के लिए शहद और दही को बालों पर लगाएं.

शहद का मास्‍क: