दालचीनी के पौधे को घर में कैसे उगाएं, जानें

घर पर दालचीनी उगाने के लिए अपनाएं ये तरीका.

बीज से दालचीनी का पेड़ उगाएं.

बीज खरीदने के लिए नर्सरी या ऑनलाइन साइटों का सहारा लें.

दालचीनी को अच्छी मिट्टी में उगाए.

दालचीनी के बीज को मिट्टी में 1/2 इंच गहरा बोएं.

दालचीनी को नियमित रूप से पानी दें.

इसके पौधे को अच्छी धूप की ज़रूरत होती है.

इसे दिन में कम से कम 6 घंटे धूप चाहिए होता है.

इसे केवल सूखे के दौरान पानी देने की जरूरत होती है.