अमेरिकी कपल ने पैसे और पर्यावरण को बचाने का जुगाड़ ढूंढा है.
वो एक छोटे से गांव में रहता है और साधारण जीवन जी रहा है.
उन्होंने बिजली, पानी के बाद कुकिंग गैस बनाने का भी तरीका ढूंढा है.
जॉन और फिन नाम का ये कपल खाना बनाने के लिए बायोगैस का इस्तेमाल करता है.
इसके लिए उन्होंने घर में होमबायोगैस डाइजेस्टर का इस्तेमाल किया है.
अब वे अपने घर के मल का इस्तेमाल कुकिंग गैस बनाने में करते हैं.
सोशल मीडिया पर उन्होंने जब ये बताया, तो लोग सुनकर दंग रह गए.
कुछ लोगों ने उनके इस आइडिया की तारीफ की है, तो कुछ ने बुराई.
हालांकि कपल का कहना है कि इससे कोई नुकसान नहीं होता, फायदा ही है.