आमतौर पर गाजर, सूजी, मूंग के हलने का स्वाद तो आपने कई बार चखा होगा.
लेकिन क्या कभी आपने मूली का हलवा खाया है?
सुनने में ये थोड़ा अटपटा जरूर लगेगा.
लेकिन ये हलवा सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है.
दिल्ली में मूली का हलवा सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
मूली हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है.
ये कब्ज की समस्या में रामबाण हैं.
इसे खाने से पुराने से पुरानी कब्ज दूर हो जाती है.
बबासीर में भी यह आराम देती है.