शिवरात्रि पर जरूर करें इंदौर के इन फेमस मंदिर का दीदार 

नेमावर रोड पर स्थित देवगुराडिय़ा शिव मंदिर आस्था का केंद्र है. 

यह मंदिर होलकर राज्य के प्राचीन मंदिरों में से एक है.  

इंदौर के किला मैदान इलाके में गुटकेश्वर महादेव मंदिर है. 

इस मंदिर की स्थापना 1851 में हुई थी.   

पंचकुइया मुक्तिधाम के सामने भूतेश्वर महादेव मंदिर है. 

यहां श्मशान घाट पर महादेव विराजमान हैं.  

इंदौर के श्रमिक क्षेत्र परदेशीपुरा चौराहे के पास गेंदेश्वर द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर है.  

यहां ज्योतिर्लिंग के साथ चारों धामों के देवता भी विराजमान हैं. 

पंढरीनाथ चौराहे पर इंद्रेश्वर महादेव मंदिर है.  

इस मंदिर का जीर्णोद्धार तुकोजीराव प्रथम द्वारा कराया गया था.