शिवजी पर बेलपत्र चढ़ाने का सही तरीका!

सनातन धर्म में शिवजी को काफी प्रभावशाली देवता माना जाता है.

उनकी पूजा हरेक सोमवार को की जाती है और उनकी प्रिय चीजें अर्पित की जाती है.

शिवजी को प्रिय चीजों में से एक बेलपत्र भी है, जिसे बिल्वपत्र भी कहा जाता है.

हिंदू धर्म में बेलपत्र चढ़ाने को लेकर कई नियम बताए गए हैं.

शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने के लिए एक साफ पत्ता लें.

इसको चढ़ाते समय यह ध्यान रखें की वह चिकना हो.

उस भाग को शिवलिंग के ऊपर रखें.

1, 3 या फिर 5 पत्र वाला होता है। हिंदू धर्म में यह कहा जाता है.

बेलपत्र जितने अधिक पत्र वाला होता है उतना ही शुभ माना जाता है.