भारत के इस खास लड्डू को खाने के लिए तरसते हैं पाकिस्तानी !

बाड़मेर का जायका विदेशों तक धाक जमा चुका है. 

ऐसा ही एक जायका है गडरारोड के लड्डू का.

इन लड्डू को पाकिस्तान में भी खूब खाया जाता है.

सीमावर्ती गांव में गडरारोड़ में लडडू बनाने का कार्य होता है. 

साल 1965 में अमोलख दास ने यह कार्य शुरू किया था. 

आज अमोलख दास की तीसरी पीढ़ी इसे संभाल रही है.

इस निर्माण के लिए इनके पूरे परिवार को महारत हासिल है.

लडडू की बिक्री सिर्फ भारत ही नहीं, कई देशों में होती है.

छोटे से बड़ा तक को गडरारोड के लड्डू खूब पसंद है.