LIC ने सरकार को दिया करोड़ों का Dividend !

भारतीय जीवन बीमा निगम  ने भारत सरकार को ₹2,441 करोड़ की राशि डिविडेंड के तौर पर दी है

इस बात की जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके दी

इसमें लिखा गया, 'LIC के चेयरमैन ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को 2,441.44 करोड़ रुपये का डिविडेंड चेक सौंपा

वित्त मंत्री को यह चेक Financial Services Secretary विवेक जोशी की मौजूदगी में दिया गया

LIC का मालिकाना हक सरकार के पास है. इसमें सरकार की हिस्सेदारी 96.5 फीसदी है

LIC ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए प्रति शेयर डेढ़ रुपये का डिविडेंड दिया था, जिसका ऐलान 31 मई 2022 को किया था

सरकारी बीमा कंपनी ने वित्त वर्ष 2021 में कोई डिविडेंड नहीं दिया था

31 मार्च 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक, LIC का Asset Base 45.50 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है

Insurance Sector में प्राइवेट सेक्टर की कई दिग्गज कंपनियां एंट्री ले चुकी हैं, फिर भी LIC मार्केट लीडर बनी हुई है