Adani Ports के शेयर लाइफ टाइम हाई पर

Moneycontrol News March 4, 2024

अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में आज 4 मार्च को 1% से ज्यादा तेजी देखी गई

इस उछाल के साथ स्टॉक 1,356.50 रुपये के अपने लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया है

इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2.90 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है. स्टॉक का 52-वीक हाई 571.35 रुपये है

फरवरी में कार्गो वॉल्यूम में सालाना 33% की बढ़ोतरी दर्ज करने के बाद कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है

एक्सचेंजों को दी गई जानकारी के अनुसार APSEZ ने फरवरी में कुल 5.4 MMT कार्गो हैंडल किया है

कंपनी के अधिकांश पोर्ट्स पर वॉल्यूम में सालाना आधार पर उछाल देखने को मिला है

धामरा पोर्ट ने 4.22MMT का अपना अब तक का सबसे अधिक मंथली कार्गो दर्ज किया

कार्गो हैंडल का मतलब है की  कंपनी मार्च में वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले 400 MMT के आंकड़े को पार करने के लिए तैयार है

अदाणी पोर्ट्स ने कहा, "कंपनी ने 318 दिनों में अपने घरेलू पोर्ट्स पर 350 MMT कार्गो वॉल्यूम के आंकड़े को पार करने की उपलब्धि हासिल की"

मोतीलाल ओसवाल ने 8 जनवरी की अपनी रिपोर्ट में स्टॉक के लिए 1,410 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है और इसे Buy रेटिंग दी है

पिछले छह महीनों में कंपनी के शेयरों में करीब 70% का उछाल आया है