पैसा हो जाएगा डबल इस IPO से !

Moneycontrol News March 5, 2024

ईवी चार्जर्स बनाने वाली Exicom Tele- Systems के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में शानदार एंट्री हुई

इसके IPO को निवेशकों को तगड़ा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 133 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था

आज 5 मार्च BSE पर इसकी 264 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है और साथ ही  निवेशकों को 85% से अधिक लिस्टिंग गेन मिला

एग्जिकॉम टेली-सिस्टम्स का 429 करोड़ रुपये का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 27-29 फरवरी तक खुला था

इस IPO को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 133.56 गुना सब्सक्राइब हुआ था

इस आईपीओ के तहत 2,31,69,014 नए शेयर जारी हुए हैं

वर्ष 1994 में बनी Exicom Tele-Systems Power Systems इलेक्ट्रिक वीईकल (EV) चार्जिंग और इससे जुड़े सॉल्यूशंस प्रदान कराती है 

कंपनी की वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 में उसे 3.45 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो अगले वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 5.14 करोड़ रुपये हो गया

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2023 में इसे 27.46 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हो चुका है