Bajaj Auto के Buyback में हिस्सा लेने का आज आखिरी दिन!

Moneycontrol News March 6, 2024

ऑटो सेक्टर में इन दिनों काफी उछाल देखने को मिल रहा है. वहीं ऑटो सेक्टर से जुड़े कई शेयर अपने 52 वीक हाई पर भी देखे जा रहे हैं

ऐसे में Bajaj Auto Ltd भी काफी उछाल दिखा रहा है.. हाल ही में Bajaj Auto के जरिए BUY Back का भी ऐलान किया गया था

बजाज ऑटो का 4,000 करोड़ रुपये का शेयर बायबैक प्रोग्राम 6 मार्च को खुलेगा

जिसके तहत बजाज ग्रुप की कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू के 40 लाख शेयर वापस खरीदेगी, जो कुल बकाया शेयरों का लगभग 1.41% है

बायबैक 13 मार्च तक टेंडरिंग के लिए खुला रहेगा. फिलहाल 5 मार्च 2024 को NSE पर शेयर की क्लोजिंग कीमत 8350 रुपये है

इसका 52 वीक हाई प्राइज 8650 रुपये है और इसका 52 वीक लो 3711.05 रुपये है

जनरल कैटेगरी के लिए बायबैक रिकॉर्ड तिथि पर रखे गए प्रत्येक 82 शेयरों के लिए 1 शेयर पर निर्धारित की गई है

पिछले कुछ महीनों में ऑटो सेक्टर और इसमें शामिल कई नामों में शानदार तेजी देखी गई है

सीईओ राहुल घोष के अनुसार, दो कारणों से बजाज ऑटो के लिए ₹10,000 के बायबैक मूल्य पर टेंडर करना उचित है

पिछले एक साल में बजाज ऑटो के शेयरों में 123% की तेजी आई है

यह स्टॉक पिछले साल 88% की बढ़त के साथ दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला स्टॉक था