चाहिए तगड़ा मुनाफा, तो शुरू करें ये सुपरहिट बिजनेस

Moneycontrol News March 6, 2024

अजवाइन (celery) का इस्तेमाल किचन में मसाले के रूप में होता है. इसका औषधीय महत्व भी काफी है

इन्हीं खूबियों की वजह से अजवाइन की डिमांड हर भारत के किचन और मार्केट में काफी ज्यादा है

अगर आप चाहे तो अजवाइन का बिजनेस शुरू करके हर महीने अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं

 आज हम आपको इसी अजवाइन के बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं

अब भारत में भी अजवाइन की खेती की जाने लगी है और इसका स्कोप भी काफी ज्यादा बेहतर है

अजवाइन के लिए हमेशा दोमट मिट्टी को सबसे बेहतरीन माना जाता है

अजवाइन की खेती करने के लिए खेत की PH वैल्यू 6.5 से 8 के बीच हो तो सबसे  जबरदस्त पैदावार मिलती है

इस फसल की सबसे खास बात यह है कि इसे कम पानी वाले इलाकों में भी बोया जा सकता है, क्योंकि इसे ज्यादा पानी की जरूरत नहीं पड़ती 

अजवाइन की कुछ वैरायटी एक एकड़ तक खेत में 10 क्विंटल तक का प्रोडक्शन देती हैंं

अजवाइन की क्वालिटी के हिसाब से बाजार में इसका भाव 12,000 से लेकर 20000 प्रति क्विंटल तक रहता है

ऐसे में अगर आप चाहे तो एक सीजन में अजवाइन की खेती से 2 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं