जानिए विदेशों में कैसे मनाई जाती है होली!

Moneycontrol News March 12, 2024

भारत के साथ-साथ विदेशों में भी होली अलग- अलग अंदाज में मनाई जाती है

भारत की होली की तरह अलग-अलग देशों में इसके जैसे मिलते-जुलते Celebrate Festival किए जाते हैं

आज हम आपको भारत नहीं बल्कि विदेश में होली मनाने के बारे में बताते हैं

नेपाल में भी भारत की तरह लोग गुब्बारों में रंगों का पानी भर कर एक-दूसरे पर फेंकते हैं

Holi of Nepal

म्यांमार में मेकांग के नाम से पानी का त्यौहार मनाया जाता है इसे थिंगयान भी कहते हैं. इस दौरान लोग एक-दूसरे पर रंग और पानी की बौछार करते हैं

Holi of Myanmar

श्रीलंका में होली का त्यौहार बिल्कुल हमारे देश की तरह ही खेला जाता है, वहां भी होली को रंग, गुलाल और पिचकारियों से सजाया जाता है

Holi of Sri Lanka

इस त्यौहार को थाईलैंड में‘सांग्क्रान’ कहते हैं. इस अवसर पर लोग एक दूसरे पर सुगन्धित जल छिड़कने का रिवाज है

Holi of Thailand

इटली में भी भारत की होली जैसा ही पर्व होता है, जिसे ऑरेंज बैटल कहा जाता है

Holi of Italy

कंबोडिया में Chaun Chanam Themi के नाम से त्योहार मनाने की परंपरा है. यह त्योहार एक-दूसरे पर पानी फेंककर मनाया जाता है

Holi of Cambodia

चीन में भी लोग भारत की होली की तरह एक-दूसरे पर पानी फेंकते हैं. इस दिन खूब गाना-बजाना होता हैं

Holi of China 

न्यूजीलैंड के अलग-अलग शहरों में हर साल रंगीला त्योहार मनाने का ट्रेंड है

Holi of New Zealand