क्या कर रहे हैं नए घर की प्लानिंग, समुद्र के किनारे बनवाइए, सेहत को होगा बहुत फायदा!

समुद्री तट के पास रहना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है.

समुद्र के पास रहने का बेहतर सेहत की सकारात्मकता से संबंध है.

इसका किसी देश या किसी व्यक्ति के आय के स्तर से कोई लेना देना नहीं है.

महासागरों के आसपास का माहौल बेहतर सेहत का पोषण करती है.

गालिब को रामपुर नवाब देते थे 100 रु पेंशन, पर कर्ज उतारने की चिंता में जब खत लिखा तो क्या हुआ

हर शहर में कुछ समय के लिए निकाह कर तलाक दे सकते हैं मुस्लिम पुरुष, कौन सी शादी इस्‍लाम में है नाजायज 

1660 में अंग्रेज फिजीशियन ने तटों पर सैर को अच्छी सेहत के लिए अपनाने पर जोर दिया.

19वीं सदी में यूरोप में समुद्री हवा में सांस लेना सेहत के उपचार की तरह माना जाता था.

इसके फायदे सभी को मिलते हैं, इसका लाइफस्टाइल से भी कोई लेना देना नहीं हैं.

तटीय इलाकों के फायदे भविष्य की नीतिनिर्माण के लिए भी काम के साबित होंगे.

भविष्य में घरों की डिजाइन और लोक यातायात सेवाएं विकास में भी ये नतीजे उपयोगी होंगे.