गंदी और ब्लॉक हो गई है सिंक, ऐसे करें साफ 

लगातार इस्तेमाल करने से किचन सिंक गंदा हो जाता है.

कई बार जूठन और गंदगी फंसने से ये ब्लॉक भी हो जाता है.

कुछ चीजों से सिंक को साफ और ब्लॉकेज फ्री बना सकते हैं.

बेकिंग सोडा-लिक्विड डिटर्जेंट यूज करें, गंदगी साफ हो जाएगी.

ब्लॉकेज खोलने के लिए कोल्ड ड्रिंक-बेकिंग सोडा का घोल डालें.

सिंक क्लीन करने के लिए नींबू-बेकिंग सोडा पेस्ट से सफाई करें.

ईनो व नींबू का मिश्रण सिंक की ब्लॉकेज को तुरंत खोल सकता है.

बैक्टीरिया फ्री करने के लिए सिंक में कोल्ड ड्रिंक और नमक डालें.

ब्लॉकेज खोलने के लिए गर्म पानी को सिंक में प्रेशर के साथ डालें.