आपको थायराइड है या नहीं! इन 5 Sign से समझें

Moneycontrol News March 8, 2024

शरीर में thyroid hormone का Level बढ़ने पर कई हिस्सों में दर्द होने लगता है. ऐसे में आपको दर्द को अनदेखा नहीं करना चाहिए

आइए जानते हैं थायराइड बढ़ने पर शरीर के किन हिस्सों में होता है दर्द?

थायराइड की परेशानी बढ़ने पर सबसे पहले गर्दन में दर्द की परेशानी महसूस होती है. क्योंकि, Thyroid Glands गर्दन के सामने ही होती है

Neck Pain

Thyroid Hormone Imbalance होने की स्थिति  में मरीजों का दर्द गर्दन से धीरे-धीरे जबड़ों और कानों तक पहुंचता है. ऐसी  स्थिति को लंबे समय तक नजरअंदाज न करें

Jaw & Ear Pain

Subacute Thyroiditis की स्थिति में मरीजों  का दर्द धीरे-धीरे जोड़ों तक पहुंच जाता है. जो घुटनों का दर्द काफी ज्यादा बढ़ा देता है

Joint pain

थायराइड के मरीजों में न सिर्फ सूजन की परेशानी देखी जाती है, बल्कि इसकी वजह से मांसपेशियों में भी काफी ज्यादा दर्द होता है

Muscle Pain

थायराइड हार्मोन का स्तर बढ़ने के कारण पैरों और तलवों में भी मरीजों को दर्द महसूस होता है

Pain In Legs

वजन में अचानक से बदलाव होना थायराइड का एक लक्षण हो सकता है. वजन बढ़ना थायराइड के लो लेवल का संकेत होता है

Change In Weight

बाल झड़ना थायराइड से जुड़ी समस्या होने पर देखे जाने वाले पहले लक्षणों में से एक है

Hair Fall

थायराइड हार्मोन असंतुलित होने की स्थिति  में शरीर के कई हिस्सों में दर्द हो सकता है. ऐसी स्थिति को नजरअंदाज करने  के बजाय तुरंत डॉक्टर से सलाह लें