रॉकेट की तेज़ी से भागे KR Choksey के शेयर्स 

Moneycontrol News March 8, 2024

फार्मा कंपनी Zydus Lifesciences Ltd के शेयर ने पिछले एक साल में 107.25% का रिटर्न दिया है

 एक्सपर्ट्स को इस शेयर में अभी और तेजी आने की उम्मीद है

ब्रोकरेज फर्म KR Choksey ने Zydus Lifesciences के शेयर के लिए रेटिंग को अपग्रेड करके 'बाय' कर दिया है

शेयर  का टारगेट प्राइस भी बढ़ाकर 1006 रुपये सेट किया है

यह BSE पर शेयर के 8 मार्च को बंद भाव 976.80 रुपये से करीब 3% ज्यादा है

जनबरी 2024 में IPM ग्रोथ सालाना आधार पर 9.5% थी

हाल ही में Q3FY24 में अमेरिका में लॉन्च की गई FY25E-FY26E में अमेरिकी बाजार के लिए एक मजबूत ग्रोथ साबित हो सकती है

इसके अलावा कंपनी ने 1,005 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर 600 करोड़ रुपये तक के शेयर बायबैक की घोषणा की है

KR Choksey ने Zydus Lifesciences के शेयर के लिए टारगेट प्राइस 913 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 1006 रुपये प्रति शेयर कर दिया है

 साथ ही रेटिंग को 'एक्युमुलेट' से अपग्रेड करके 'बाय' कर दिया है