हमारी मिल्की वे गैलेक्सी में कितने ग्रहों पर हो सकता है जीवन, क्या जानते हैं आप?

गैलेक्सी मिल्की वे में बहुत सारे तारे हमारे गर्म पीले सूर्य की तुलना में छोटे और ठंडे हैं.

ऐसे तारों का भार भी सूर्य से करीब आधा ही है, इनका चक्कर लगाने वाले अरबों ग्रह हैं.

इनमें से कितने ग्रह आवासीय हो सकते हैं, यह एक बड़ा सवाल है.

अधिकांश ग्रह अपने तारे के पास होने के कारण बहुत ही ज्यादा गर्म हैं या जल गए हैं.

फिर भी इनमें से एक तिहाई आवासीय, यानी जिनमें जीवन पनप सके, ऐसे हो सकते हैं.

इन अरबों ग्रहों के आवासीय होने के लिए उन्हें अपने छोटे तारों के पास होना होगा.

छोटे तारों का चक्कर लगाने वाले दो तिहाई ग्रह जल जाने से आवासीय नहीं रह गए हैं.

करीब 10 करोड़ ग्रह हमारी गैलेक्सी में ऐसे हैं जो जीवन के लिए बहुत अनुकूल हो सकते हैं.

ऐसे ग्रहों की कक्षाएं वृत्ताकार होती हैं, उनमें तरल पानी होने की संभावना बढ़ जाती है.