फोटोग्राफी लवर्स का अड्डा है ये म्यूजियम...

दिल्ली के साउथ ईस्ट में एशिया का सबसे बड़ा म्यूजियम है. 

यहां आपको हर प्रकार के विंटेज कैमरे देखने को मिलेंगे. 

साथ ही यहां कैमरे के इतिहास से जुड़ी चीजे मिलेगी.  

यह म्यूजियम म्यूजियो कैमरा के नाम से भी काफी फेमस है.

म्यूजियम के फाउंडिंग डायरेक्ट ने 2018 में इसे बनाना शुरू किया था.  

जिसमें कुछ पैसे की मदद तो उन्हें हरियाणा गवर्नमेंट ने की.  

म्यूजियम में सैकड़ों कैमरे और उनसे जुड़ा इतिहास बताया गया है. 

इस म्यूजियम में 3,000 से ज्यादा कैमरे हैं, जिसमें साल 1850 के भी है.  

यहां आने के लिए यलो मेट्रो लाइन से इफ्को मेट्रो स्टेशन जाना.