सांपों के लिए साक्षात मौत हैं ये पक्षी!

ब्राउन स्नेक ईगल अफ्रीका में पाया जाने वाला पक्षी है.

कोबरा, एडर और ब्लैक मांबा जैसे विषैले सांप खाता है.

सेक्रेटरी बर्ड पैदल चलकर शिकार करता है और सांप खाता है.

लाफिंग फाल्कन अमेरिकन पक्षी है, जो उड़ते हुए सांप का शिकार करता है.

नीला बगुला नॉर्थ अमेरिका, कैरेबियन और गैलापागोस द्वीप में रहता है.

ये नुकीली चोंच से हमला करके सांप को खा जाता है.

रेड टेल्ड हॉक भी बाज की तरह ही सांपों पर हमला करके खा जाता है.

सींगों वाला उल्लू घात लगाकर सांपों पर हमला करता है.

मुर्गों में भी इतनी ताकत होती है कि ये सांपों को चोंच से मार सकते हैं.