पक्षी की गुनगुनाहट सुनी है कभी?

Moneycontrol News March 9, 2024

सभी कि चाहत होती है कि उनके दिन की शुरूआत  किसी मधुर आवाज या गीत के साथ हो

सुबह सुबह पक्षियों के गीत कानों में पड़ते ही हमारा दिमाग शांत और मूड एकदम फ्रैश हो जाता है

आज हम आपको दुनिया की  बेस्ट सींगिंग बर्डस के बारे में बताएंगे

इसकी आवाज इतनी मधुर है कि इसे दुनिया की सबसे ‘Melodious Singing Bird’  कहा जाता है

Nightingale Bird

इसके गाना गाने का तरीका बाकी पक्षियों से अलग है. इसकी खास बात ये है कि ये अपने आस पास के वातावरण से आ रही आवाज की नकल आसानी से कर लेतीं हैं

Canary Bird

हाउस स्पैरो को’कॉमन स्पैरो’के नाम से भी जाना जाता हैं. हाउस स्पैरोअपने साथी को आकर्षित करने के लिए मधुर आवाज़ का इस्तेमाल करते हैं

House Sparrow

ये अपनी मधुर आवाज के लिए जानी जाती हैं. येलो-टेलेड ब्लैक कॉकटू “की-ओउ की-ओउ” की आवाज निकालते हैं

Yellow-tailed Black

दुनिया की बेस्ट सींगिंग बर्ड में से एक है ब्लैक बील्लड मैगपाई जिसे American Magpie भी कहा जाता है

Black-Billed Magpie

चैनल बील्लड कुक्कु बर्ड  की आवाज की वजह से इसे सबसे मधुर गाने वाला पक्षी माना जाता है

Channel-Billed Cuckoo

एशिया और यूरोप में पायी जाने वाली एक Singing Bird है. इसको Stormcock भी कहा जाता है

Song Thrush Bird

दुनिया की सबसे खूबसूरत पक्षियों में से एक रोज़ ब्रीस्टेड ग्रोसबीक बर्ड है. ये दिखने में आकर्षक होती है

Rose Breasted Grosbeak