बाजार खुलते ही 7% टूटा, Q3 के बाद क्‍यों आई तेज गिरावट?

Moneycontrol News March 11, 2024

 वैश्विक ब्रोकरेज फर्म ने HDFC Bank के स्टॉक के लिए रेटिंग को 'बाय' से घटाकर 'आउटपरफॉर्म' कर दिया है

साथ ही टारगेट प्राइस भी 2,050 रुपये से घटाकर 1,650 रुपये प्रति शेयर कर दिया है

 CLSA के विश्लेषकों ने चेतावनी दी कि HDFC Bank को डिपॉजिट पर दोहरी चुनौतियों से जूझना पड़ सकता है

इसके अलावा उनका अनुमान है कि शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) की रिकवरी 'वी-शेप' के बजाय 'यू-शेप' ज्यादा होगी

इस साल अब तक HDFC Bank स्टॉक में 15 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी गई है

HDFC Bank के शेयर 14 फरवरी, 2024 को 52-सप्ताह के निचले स्तर 1,363 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए थे

 ब्रोकरेज फर्म ने कहा, "हमें उम्मीद है कि यील्ड में सुधार से CASA वृद्धि में कमी आएगी, जिससे NIM रिकवरी धीमी रहेगी

 शेयर BSE पर पिछले बंद भाव से 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1429.50 रुपये पर खुला

HDFC Bank शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,757.80 रुपये और निचला स्तर 1,363.45 रुपये है

HSBC के विश्लेषकों ने 1,750 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ HDFC Bank स्टॉक के लिए 'बाय' कॉल दी थी

इसके अलावा, Citi के एनालिस्ट भी HDFC Bank स्टॉक को लेकर बुलिश थे और उन्होंने 2,050 रुपये का टारगेट प्राइस दिया