इस देश में घर में लगा सकते हैं भांग के पौधे!

हमारे देश में भांग या गांजा लगाने पर पूरी तरह पाबंदी है.

हाल ही में एक देश में नागरिकों को भांग के 3 पौधे लगाने की इज़ाजत मिली है.

वे घर में भांग के पौधे भी लगा सकते हैं और सीमित मात्रा में सेवन भी कर सकते हैं.

जर्मनी की सरकार ने नागरिकों को भांग उगाने की अनुमति दी है.

भांग के उपयोग को वैध बनाने का कानून पारित किया गया.

इसके मुताबिक एक व्यक्ति हर दिन 25 ग्राम भांग का सेवन कर सकता है.

गांजे की कालाबाज़ारी को रोकने के लिए सरकार ने ये कदम उठाया है.

जर्मनी के अलावा माल्टा और लक्ज़मबर्ग में भी भांग का सेवन वैध है.

नीदरलैंड भी भांग की वैधता को लेकर नियम बनाने पर विचार कर रहा है.