पौधों को हरा रखने में काम आएंगे ये टिप्स!

पौधे घर की शोभा बढ़ाते हैं.

पौधों को घर में लगाने से ऑक्सीजन की कमी नहीं होती.

पौधे घर में पॉजिटिविटी रखते हैं.

साथ ही घर को भी सुंदर बनाते हैं.

कई बार पौधे मुरझा जाते हैं, इसके लिए आप ये टिप्स फॉलो कर सकते हैं.

पौधे में सूर्योदय से पहले या सूर्यास्त के बाद पानी डालना चाहिए.

पौधे में बराबर मात्रा में पानी डालना चाहिए.

मिट्टी में मल्चिंग जरूर करें, मल्च यानी सूखी घास और पत्ते मिलाना.

पौधों पर सीधी धूप की किरणें पड़ने न दें.