भारत में बने Driving License  से इन देशों में कर सकते हैं ड्राइविंग

Moneycontrol News March 11, 2024

कई देश भारतीयों को भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ अपनी सड़कों पर कार चलाने की अनुमति देते हैं

यहां हम ऐसे देशों के बारे में बता रहे हैं, जहां भारतीयों को यह सुविधा मिली हुई है

USA अपनी सड़कों पर भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के उपयोग की अनुमति देता है. ड्राइविंग लाइसेंस देश में प्रवेश के दिन से एक वर्ष के लिए वैध होता है

United States of America

ऑस्ट्रेलिया एक साल के लिए भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के इस्तेमाल की मंजूरी देता है

Australia

कनाडा भारतीय नागरिकों को 60 दिनों तक की अवधि के लिए अपने License के साथ गाड़ी चलाने की अनुमति देता है

Canada

भारतीय ड्राइवर लाइसेंस से स्वीडन की खूबसूरत सड़कों पर एक साल तक ड्राइव का आनंद लिया जा सकता है

Sweden

भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस दक्षिण अफ्रीका में एक वर्ष के लिए वैध है. यहां ड्राइविंग लाइसेंस अंग्रेजी में होना चाहिए

South Africa

दुनिया का स्वर्ग कहे जाने वाले स्विट्जरलैंड की खूबसूरती का आनन्द आप खुद गाड़ी चलाकर भी ले सकते हैं

Switzerland

फ्रांस में भी आप इंडियन लाइंसेस पर गाड़ी दौड़ा सकते हैं. यहां भारतीय लाइसेंस पर एक साल तक के लिए ड्राइविंग करने की अनुमति होती है

France