इस चावल में छिपा है सेहत का राज!

चावल तो वैसे आपने कई तरह के खाए होंगे.

इस खास चावल को  झारखंड के कोल्हान प्रखंड में आदिवासियों द्वारा उगाया जाता है. 

आदिवासी हर दिन इस चावल को खाते हैं. 

 इस चावल को खाने से उनकी सेहत लंबे समय तक अच्छी बनी रहती है.

इस खास चावल का नाम घोड़ा चावल है. 

चावल के साथ-साथ इसका माड़ भी स्वादिष्ट लगता है.

इस चावल को पूर्वजों ने घोड़ा नाम इसलिए दिया गया क्योंकि यह पौष्टिकता से भरपूर है.

अगर किसी बीमार इंसान को खिला दो तो वह घोड़े की चाल दौड़ने लगेगा. 

 बाजार में अंग्रेजी में इसे ब्राउन राइस भी कहा जाता है.