सिर्फ 4 घंटे ही मिलती है यह इत्र वाले की कचौरी!

पूरे विश्व में विख्यात भारत का कन्नौज जिला इत्र के लिए जाना जाता है.

 भीलवाड़ा में आजकल एक शब्द इत्र लोगों को अपनी और खींच रहा है.

भीलवाड़ा शहर में इत्र कचौरी वाले के नाम से मशहूर पवन कुमार गांधी

48 साल पहले इत्र की दुकान से निकलकर कचौरी का कार्य शुरू किया.

आज इस कचोरी को इत्र कचौरी के नाम से जाना जाता है. 

यह मात्र 4 घंटे अपनी दुकान लगाते हैं  और 500 कचौरी बेच देते हैं.

इनकी कचौरी में मिर्ची बहुत कम डाली जाती हैं.

जिससे यह कचौरी सॉफ्ट और स्वादिष्ट होती है. 

यहां पर सुबह 8 बजे से लेकर 11 बजे तक अच्छी भीड़ रहती है.