Cream Section Separator

ऐसे बनाएं अरहर की दाल, बनेगी एकदम सुपर टेस्टी

Cream Section Separator

आधा कप अरहर दाल को धोकर एक घंटे के लिए पानी में भिगो दें. 

Cream Section Separator

अब 4 टमाटर, 4 हरी मिर्च और एक इंच अदरक का पेस्ट बना लें.

Cream Section Separator

गैस पर कुकर रखें, इसमें 3 चम्मच घी डालकर गर्म कर लें.

Cream Section Separator

घी में 1/2 चम्मच जीरा, 1 चुटकी हींग, एक स्पून हल्दी डालें.

Cream Section Separator

अब टमाटर-हरी मिर्च-अदरक का पेस्ट डालकर कुछ देर भून लें. 

Cream Section Separator

इसमें एक चम्मच लाल मिर्च और स्वाद अनुसार नमक एड करें. 

Cream Section Separator

दाल को पानी से निकाल कर कुकर में डालें, 2 मिनट तक खुला पकाएं.

Cream Section Separator

कुकर में 3 कप पानी डालें, ढक्कन बंद करें, दो सीटी आने दें.

Cream Section Separator

गैस बंद करें, दाल में धनिया पत्ती काटकर डालें, गर्मागर्म सर्व करें.