टाइपिंग की ट्रेनिंग लेने वाले जानते हैं कि कीबोर्ड पर टाइप करते वक्त हाथ कैसे रखे जाते हैं.
टाइपिंग के लिए उंगलियों को ठीक से सेट किया जा सके, इसलिए ये उभार बनाए जाते हैं.
जब टाइपिंग की जाती है तो बाएं हाथ की सबसे छोटी उंगली को अक्षर A पर रखा जाता है.
और उसके बाद वाली उंगलियों को S, D, F अक्षरों पर रखा जाता है.
वहीं दाएं हाथ की सबसे छोटी उंगली को कोलन पर रखते हैं.
धरती पर सबसे तेज हवाएं कहां चलती हैं? रफ्तार इतनी कि घर-गाड़ियां सब उड़ जाएं, तूफान भी इनके आगे फेल
और उसके बाद की सभी उंगलियों को L, K, J अक्षरों पर रखा जाता है.
इस तरह कीबोर्ड की बीच वाली लाइन पर टाइपिंग करते वक्त आठों उंगलियां टिका दी जाती हैं.
अंगूठे हवा में रहते हैं जो स्पेसबार दबाने में काम आते हैं.
ऐसे में उंगलियों को सही ढंग से सेट करने के लिए ही F और J पर उभार बनाए जाते हैं.