क्या आप भी नहीं लगाते बालों में तेल?

Moneycontrol News March 14, 2024

आजकल बहुत सारे लोगों को बालों में तेल न लगाने की आदत होती है

उनका मानना है कि इससे उनके बाल चिपचिपे और भद्दे नजर आते हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं कि बालों को मजबूती के साथ खूबसूरती देने के लिए उनकी अच्छी केयर होना बेहद जरूरी है

अगर बालों की सही से देखभाल न की जाए तो उनके ग्रोथ पर बहुत ही बुरा असर पड़ता है

बालों पर तेल न लगाने से बाल रूखे होने शुरू हो जाते हैं और बालों के रूखे होने से बाल कमजोर हो जाते हैं

Dry Hair

बालों पर जो लोग तेल नहीं लगाते हैं उन्हें अक्सर बालों और स्कैल्प में  खुजली होने की परेशानी रहती है

Itching

जो बालों पर तेल नहीं लगाते हैं उनकी बालों  की जड़ें रूखी हो जाती  है और बालों पर पपड़ी जमा होने लगती है. ये पपड़ी आगे चलकर डैंड्रफ का रूप  ले लेती है

Dandruff

बालों पर तेल न लगाने की वजह से बालों को जरूरी पोषण नहीं मिल पाता है और  बाल टूटना शुरू हो जाते हैं

Falling Hair

तेल लगाने से बालों को भरपूर रूप से पोषण मिलता है. इसलिए कई बड़े-बुजुर्ग नियमित रूप से बालों में तेल लगाने की सलाह देते हैं